ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकलकर सेना को सलाम किया। शोभा यात्रा में शामिल पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों के जत्थे के अलावा भारत माता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
कायमगंज में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा जटवारा रोड से शुरू हुई। जिसमें प्रमुख रुप से सांसद मुकेश राजपूत, विधायक डॉ सुरभि गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ मिथलेश अग्रवाल,जिलाध्यक्ष फतेह चंद, कुलदीप गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ शरद गंगवार, विधायक प्रतिनिधि शिल्पी गंगवार,चीनी मिल उपाध्यक्ष जय गंगवार, नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, रश्मि दुबे , अरुण दुबे, अमर दीप दीक्षित, सुनील चक, व्यापारी संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता शामिल थे। तिरंगा यात्रा जटवारा से शुरू होकर ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वी दरवाजा, शिवाजी की मूर्ति, मुख्य चौराहा, भूसा तिराहा, लोहाई बाजार, श्यामा गेट,
बजरिया,काजम खां, तहसील रोड होते हुए पुल ग़ालिब पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में हथियार बंद पूर्व सैनिकों का जत्था, एनसीसी कमांडेंट सिल्की मिश्रा के नेतृत्व में कैडेट्स की टीम, स्कूली बच्चों के अलावा भारत माता की भव्य झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। तिरंगा यात्रा में व्यापारी संगठन के सभी पदाधिकारी ने सहभागिता ली जिसमें सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम,जितेंद्र रस्तोगी, प्रमोद वर्मा,संगम शाक्य गौरव वर्मा,शिव मंगल कौशल, मंगल गंगवार,जीतू श्रीवास्तव, डॉ विशाल श्रीवास्तव,राहुल यादव, हर्षित गुप्ता, बबिता वर्मा,सुषमा शाक्य, सत्यवान शाक्य, संजय शाक्य, शिवराम राठौर, नरेश शर्मा,आसिफ मंसूरी, अशोक गुप्ता व अन्य व्यापार संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग देश भक्ति की धुनों पर हाथों में तिरंगा थामे थिरकते चल रहे थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *