ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला आबकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट के द्वारा कच्ची अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों को ध्वस्त करने को लेकर
छापामार अभियान चलाते हुए
टीम ने जनता फार्म,मड़ैया हट्टू में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्‌डों कोनष्ट कर दिया।
अवैध शराब निर्माण की 4 भट्टी तोड़ी 80 लीटर कच्ची शराब जप्त की व लगभग 1 हज़ार ली,कच्ची शराब लहन नष्ट किया। शराब बनाने वाले उपक्रणों को मौके पर नष्ट कर दिया गया।मामलों में आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त मुकद‌मा दर्ज कर लिया है।टीम में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट,पवन कंबोज, आबकारी कांस्टेबल आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *