रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत/बिनौली के गांव सरोरा में पानी की टंकी में बंदरों के शव पाए जाने के बाद ग्रामीणों में उल्टी-दस्त की शिकायतें आईं। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी टी लाल के निर्देश पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया।
स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने किया। शिविर में 74 मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की। 45 मरीजों की खून की जांच भी की गई। डॉ. अमित गुप्ता ने बताया शिविर में गंभीर मरीज नहीं है ग्रामीणों से अपील की वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें दूषित पानी का सेवन न करें।
शिविर में डॉ. गुफरान (चिकित्सा अधिकारी, आरबीएसके), फार्मासिस्ट संजय, एएनएम साक्षी तोमर, एलटी रामकिशोर, वाड बॉय राजेन्द्र, संगिनी कृष्णा व आशा बबीता कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा।