- आबकारी व विस्फोटक अधिनियम के माल का विनष्टीकरण, 164 लीटर शराब व 59 किलो केक कैंडल नष्ट की

ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/खेकड़ा/थाना क्षेत्र में आबकारी व विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज मामलों से संबंधित जब्त किए गए माल का शनिवार को न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण किया गया।164 लीटर अवैध शराब, 59 किलोग्राम वजनी केक कैंडल (विस्फोटक सामग्री) को नष्ट किया गया। क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह, नायब तहसीलदार मोनिका यादव और थाना प्रभारी कैलाश चंद्र यादव की निगरानी में संपन्न हुई। जब्त सामग्री को थाना परिसर के समीप तय स्थान पर गड्ढा खुदवाकर जमीन में दबाया गया।
बताया गया वर्ष 2024 व 2025 में दर्ज 12 आबकारी और 1 विस्फोटक अधिनियम से जुड़े मामलों में यह माल जब्त किया गया था। प्रशासन ने साफ किया क्षेत्र में अवैध शराब और विस्फोटक सामग्री की तस्करी व भंडारण को लेकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी