रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ छपरौली थाना क्षेत्र के ग्राम टाडा के एक घर में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से नकदी समेत जेवरात व अन्य सामान बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, टाडा निवासी वादिया ने थाना छपरौली में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी किसी अज्ञात ने उसके घर का ताला तोड़कर 3,हज़ार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परवेज़ ऊर्फ फिरोज पुत्र खुर्शीद, निवासी ग्राम टाडा को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम में शामिल दरोगा अनुज कुमार, श्रषिपाल भाटी व मुरली ने आरोपी के पास से चोरी का सामान एक जोड़ी बाली, एक नथनी (पीली धातु),की एक सैमसंग मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 503, 331(3), 317 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।