×

रोशनाबाद में तीन मकान में घुसा बरसात का पानी

।महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।

शमशाबाद फर्रुखाबाद। भारी बरसात के चलते रोशनाबाद गांव के घरों में पानी घुस गया। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पानी में निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाला की साफ सफाई न होने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में मंदिर के पास से गांव के अंदर जाने वाली गली में 3 फीट के ऊपर पानी भरा हुआ है। जल बढ़ाओ के कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कि गांव की नालियों का पानी तालाब में जाता है और फिर तालाब में होकर नाले में चला जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि नल की साफ सफाई विगत कई वर्षों से नहीं हुई है। जिस तालाब का पानी नाले में पास नहीं हो पा रहा है। और पानी घरों में घुस रहा है। जिससे ग्रामीण जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के निवासी बृजेश कुमार के घर में पानी घुस गया है वही धीरेंद्र कुमार की झोपड़ी में भी पानी भर गया है। जल भराव के कारण ग्रामीण एवं जानवरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Post Comment

You May Have Missed