×

लगातार बारिश होने से शमशाबाद में कई मकान एवं दीवा रे ढही तथा एक पकड़िया का पेड़ उखडा।

महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।[13/09, 7:38 am] +91 74084 49355: शमशाबाद फर्रुखाबाद। शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी बि ने श चंद्र बाथम पुत्र फकीरे लाल का कच्चा मकान लगातार बारिश होने के कारण गिर गया जिससे उनके रहने की समस्या पैदा हो गई है। वहीं इसी गांव के रहने वाले रामाधार, वीरेंद्र कुमार कवि कच्चा मकान गिरने से रहने की समस्या पैदा हुई है। वहीं इसी गांव के रहने वाले शिव शंकर पुत्र राम सिंह का भी कच्चा मकान गिरने से जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई। इसी गांव के रहने वाले सुधीर सक्सेना पत्र रघुनंदन के कच्चे मकान की दीवार गिरने से समस्या उत्पन्न हो गई है इसी गांव के रमेश चंद का भी कच्चा मकान गिर गया। इसी गांव के हसन कुमार श्रीवास्तव की झोपड़ी गिर गई।गांव कु इ या संत निवासी अनुज कुमार अवस्थी सहित कई अन्य ग्रामीणों के मकान की दीवार भीषण बरसात के चलते ढह गई वही फैज बाग के रहने वाले राजपाल के मेडिकल के सामने खड़ी पकड़िया तेज हवा एवं बारिश के चलते उख ड कर जमीन पर गिर गई। जिससे कई लोग बाल बाल बच गए। समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी देखने नहीं पहुंचा है।

Post Comment

You May Have Missed