ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद/ टूंडला में पुलिस ने लूट के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है।
घटना 29 मई की है, जब पांच कार सवारों ने एक व्यक्ति को सवारी के रूप में बिठाकर उसका बैग और 12,हज़ार रुपये लूट लिए थे। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया था।3 जून को टूंडला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम बाघई के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर मनोज, मुकेश राजपूत उर्फ भूरा, राहुल झा और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मनोज ने बताया लूट का माल टोल प्लाजा से बाघई रोड पर छिपाया गया है। माल की बरामदगी के लिए जब पुलिस मनोज को लेकर मौके पर पहुंची, तो उसने लूटे गए बैग में छिपे तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में मनोज के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा एक ईको कार, एक मोबाइल फोन और लूटे गए 1200 रुपये भी बरामद कर लिया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी गिरफ्तार आरोपी फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार सिंह और उपनिरीक्षक अमित तोमर की टीम ने यह कार्रवाई की।