ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व मे सोमवार को जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर थाना मटसैना के ग्राम खेड़ा गनेशपुर में करोड़ों की ठगी व जालसाजी के शिकार हुए लोगों की पीड़ा को व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ितों के साथ थाना व जिला मुख्यालय परिसर स्थित चौकी प्रभारी से भी मुलाकात की।
ज्ञापन देकर बताया एक वर्ष पूर्व गांव के ही श्रीराम पुत्र महाराज सिंह व उसके परिवारीजन रामशंकर पुत्र महाराज सिंह नितिन, किशन पुत्रगण श्रीराम, सर्वेश कुमार पुत्र सालिगराम निवासी उपरोक्त राजेन्द्र व वीरेन्द्र पुत्रगण नामालूम (दामाद) निवासी नगला वीर सहाय, सासनी जिला हाथरस, सतेन्द्र चैयरमैन मेडू हाथरस ने एक षडयन्त्र के तहत गांव के काफी लोगों एवं रिश्तेदारों से व्यापार करने के लिए कुछ समय के लिए रूपये उधार लिये थे। लगभग एक माह पूर्व रात्रि के समय श्रीराम गांव व रिश्तेदारों के करोडों रूपये लेकर अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गया तब से उसका कहीं कोई पता नहीं है और उसके मोबाइल नंबर भी बन्द जा रहे हैं।
ज्ञापन में सतेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जब वह चैयरमैन से पैसे मांगने गये तो उन्होंने धमकी दी कि, “मैं भाजपा का चैयरमैन हूँ। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।” उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और थाने तक जा पहुंचा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी, राष्ट्रीय महासचिव सुंदर यादव, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार, राष्ट्रीय उपाध्याय सोलंकी, प्रदेश सचिव पुजारी चोटी वाले, प्रमोद यादव, आशु यादव, गुलशन ठाकुर व समस्त पदाधिकारी गण मौजुद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *