बरनावा (बागपत)

श्री चंद्रमा दिगंबर जैन अच्छे क्षेत्र मंदिर बरनावा में विश्व शांति की भावनाओं के साथ 41 दिवसीय विधान प्रारंभ हुआ वर्तमान परिपेक्ष अन्य नीति आकाश को छू रही है महान पुरुषों आदर्श धर्म ध्यान पर समा गए हैं अतः महापुरुषों का जीवन चरित्र हम और आप स्मरण में रखें आते हैं आज अंतिम श्रावण सोमवार से यह महान अनुष्ठान प्रारंभ किया गया जिसमें प्रतिदिन मनोकामनाओं का पूर्ण करने वाली दुख दर्द कष्ट हरने वाली आधी व्याधि बढ़ाओ को दूर करने वाली जिनेंद्र भगवान की पूजा अर्चना आज अनेक श्रावकों के माध्यम से संपन्न की गई इस महा अर्चना में विश्व शांति की पवित्र भावनाओं के साथ 120 मा आर्ग संपूर्ण आवृत्ति विधान के साथ समर्पित किए गए जिनमें भारतवर्ष के नहीं,अपितु विदेश के भी भव्य जन पुण्य अर्जन प्राप्त कर रहे है।प्रतिदिन शांतिनाथ विधान के पुण्य अर्जन के लिए द्रव्य सामग्री के रूप में प्रथम मस्तकाभिषेक करने की इच्छा अथवा शांति करने के उद्देश्य आप अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग कर शांतिविधान में पुण्य का अर्जन करें।इस महान अनुष्ठान को संपन्न करने के लिए संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप जोशी अपना पावन सानिध्य और निर्देशन समाज को दे रहे हैं बुराइयों से बच्चों अच्छाइयों के रास्ते पर अपनी आने वाली पीढ़ी को लगाए ताकि यह धर्म सुरक्षित रह सके ।क्षेत्र कमेटी के सहयोग से मंदिर निर्माण प्रारंभ है। लिए एक बार अतिशय पुण्य का अर्जन प्राप्त करिए।