×

शिकायत पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, ठोंका जुर्माना,दुकानदारों में मचा हडकंप


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने चिलौला रोड़ स्थित दुकान दुकान पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मच गया।
नगर के तलईया मोहल्ला निवासी गुंजन ने खाद्य विभाग को शिकायत की थी। जिसपर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने चिलौली रोड़ स्थिति पानी की टंकी के सामने स्थित बाला जी कन्फेक्शनरी की दुकान पर छापा मारा। जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दुकान में डेढ़ लीटर की 5 पेय पदार्थ की बोतलें व कुछ नमकीन के पैकेट एक्सपायर मिले थे। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उन्हे मौके पर ही नष्ट कर दिया। खाद्य विभाग टीम की छापामार कार्रवाई से दुकान दारो में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बाला जी कन्फेक्शनरी पर धारा 58 में चालान किया गया है।

Previous post

202 डेलीगेस्ट्स निर्विरोध चुने गये,212 आवेदन पत्र हुए थे प्राप्त, 10 के आवेदन पत्र हुए निरस्त

Next post

नगर मे धूमधाम से निकली पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की बारात,भक्तो ने लगाएं जय श्री राम के नारे, चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नज़र

Post Comment

You May Have Missed