ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/ फर्रूखाबाद।

रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर एच ओ अकैडमी नई बस्ती रोड कायमगंज में छात्र – छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिता मुख्य अतिथि डॉ. रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि हमारे चारों ओर राष्ट्रीय त्योहार सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। रक्षाबंधन का सदुपयोग राष्ट्र रक्षा के प्रति समर्पण के लिए होना चाहिए। श्रीमती सृष्टि पटेल ने कहा कि बहन की रक्षा का भार हर हालत में भाई के ऊपर होता है। मनीष अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि राखी का धागा दिलों को जोड़ता है। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा कि विश्व त्योहारों की परंपरा ने रक्षाबंधन सबसे पवित्र त्योहार है। बच्चों ने जिस उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया वह सर्वथा प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में आमाशी, अलीना, रेणुका, अरीबा, आकृति , श्रेया , जाह्नवी , अंशिका, अंशाल, अर्पित आदि बच्चों ने भाग लिया ।
उक्त प्रतियोगिता शिक्षिका दिव्या, असमी तथा असमी खान की दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ दिव्या, असमी, आन्या, मेहर, गोल्डी, अजीत , विपिन , परवेज़ , ज्योति, सौरभ , साकेत, असमी खान आदि उपस्थित रहे ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *