दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत NCLखड़िया परियोजना के ओवी का मलवा निकाल कर क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध रेत परिवहन कर बिक्री किया जा रहा है।अवैध रेत,अवैध बौल्डर सप्लायरों द्वारा सप्लाई किया जा रहा है जिससे लाखों रुपया का आवारा निवार प्रतिदिन किया जा रहा है।सूत्र बताते हैं कि स्थानीय थाने का कोई एक पुलिस कर्मी का मुख्य योगदान रहता है।अब देखते यह है।कि क्या उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई होती है या लीपापोती।