ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: किसान अपनी जायज मांगों को लेकर देहरादून ऊर्जा भवन का घेराव करने के लिए जा रहे थे हरिद्वार के टोल प्लाजा पर किसानों पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठियां बरसाई गई।जिसको लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सोपकर जांच कराते हुए दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरविंदर सिंह लाडी ने कहा हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों के पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठियां बरसाई गई थी उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष जांच करा कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाए। नवंबर पहले सप्ताह में समस्त उत्तराखंड की चीनी मिलों को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा किसानो को फसल में डालने के लिये यूरिया खाद की आवश्यकता होती है।सोसाईटी द्वारा यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करवाया जाता सरकार द्वारा उत्तराखंड के किसानों को यूरिया खाद भी उपलब्ध नहीं कराइ जा रहा। किसानों को ब्लैक में यूरिया खाद महंगा खरीदना पड़ रहा है।उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए। यूरिया, एन०पी०के०, डी०ए०पी० फसलो के समय पर सोसाईटी व मार्केट में उपलब्ध करवाया जाये। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोरावर सिंह भुल्लर ने कहा किसानों का गन्ने का भुगतान 500 प्रति कुंतल सरकार द्वारा कराया जाए। पिछले वर्ष का गन्ने का भुगतान 375 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से कराया गया जिसमें किसानों की लागत भी लौटकर नहीं आ रही किसान घाटे में चल रहे हैं अगली बार से किसान गन्ना लगाना बंद कर देंगे।जिससे चीनी को लेकर राज्य में गहरा संकट गहराएगा और चीनी महंगी हो जाएगी आम लोगों को चीनी भी नसीब नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा सरकार द्वारा हमारी मांगों पर शीघ्र ही अमल नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर कामरान खान,आमिर हुसैन,नवदीप सिंह कंग,सुरजीत सिंह,अमर सिंह रंधावा,साबिर हुसैन, गोल्डी कांग,वसीम अहमद,जाहिर अली,सरबजीत सिंह,फैयाज अली, मोहम्मद रफी आदि मौजूद थे।