ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर; छोटे-छोटे बच्चों ने पलक झपकते ही गणित के सवालों के तुरंत जवाब देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एबेकस एण्ड मेंटल अरिथमेटिक प्रोग्राम संस्था यूसीमास की ओर से हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में आयोजित 24 वीं नेशनल लेबल एबेकस एण्ड मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता में देशभर के 24 राज्यों के 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड से 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 27 विद्यार्थियों ने ट्रॉफी कब्जाई। जबकि बाजपुर के अथर्व पंगरिया ने चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया। विजेताओं को यूसीमास के इंटरनेशनल हैड क्रिस चिउ व नेशनल हैड स्नेहल कारिया ने सम्मानित किया। यूसीमास बाजपुर का नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। बाजपुर के 11 विद्यार्थियों में से 7 ने ट्रॉफी जीती, जबकि अन्य विद्यार्थियों ने टॉपटेन में अपनी जगह बनाई। बाजपुर से मनन गोयल, रिधम राज आर्य तीसरे स्थान पर रहे, साकेत बिष्ट चौथे स्थान पर ,श्रेयांश गोयल पांचवे स्थान पर और सक्षम गोयल, दीप्ति शर्मा ने मेरिट का खिताब जीता। कनिका खुल्लर, आरती खुल्लर, सहजदीप कंसरा,काव्या गड़िया ने टॉप टेन में नाम दर्ज किया। विद्यार्थियों के हैदराबाद से वापिस बाजपुर पहुँचने पर यूसीमास बाजपुर की संचालिका आशू खुल्लर, दीपक खुल्लर इत्यादि ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *