ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: चुनावी रंजिश में फौजी कॉलोनी रानी नागल पूर्व प्रधान पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों राजेन्द्र पुत्र श्री जयपाल, कुंवरपाल पुत्र श्री नन्हे सिंह निवासी ग्राम रानीनांगल फौजी कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा रानी नागल निवासी रुकसार पत्नी सरताज मंसूरी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया 7 अगस्त की रात्रि में गाँव के राजेन्द्र, कुंवर पाल,अमित,संजीव कुमार निवासीगणने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रंजिश में उपरोक्त
व्यक्तियों द्वारा वादिनी के पति सरताज मंसूरी पर जान से मारने की नियत से हमला करना व गंभीर रुप घायल कर देने के संबंध मे दीपुलिस टीम एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल एसआई देवेन्द्र सिंह मनराल कांस्टेबल जगदीश कोठियाल,सुरेन्द्र कम्बोज,हिम्मत सिंह,हिमांशु मठपाल आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *