ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आकाशीय बिजली गिरने से नगर के दो ट्रांसफार्मर फुक गए। इससे जुड़े मोहल्लों की सप्लाई ठप हो गई।
मशक्कत के बाद बिजली विभाग ने जटवारा में खराबी ठीक कर ली। जबकि दूसरा ट्रांसफार्मर नया लगेगा। सप्लाई न आने से इससे जुड़े उपभोक्ता परेशान है।
रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नगर के जटवारा और ट्रांसपोर्ट चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर धड़ाम हो गए। जटवारा में लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर और ट्रांसपोर्ट चौराहे पर लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर के फेल होने से कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई।
जानकारी मिलते ही लाइनमैन ने जेई को अवगत कराया। टीम मौके पर पहुंची और जटवारा का ट्रांसफार्मर देर रात तक दुरुस्त कर सप्लाई बहाल कर दी गई। हालांकि, ट्रांसपोर्ट चौराहे का 250 केवीए ट्रांसफार्मर पूरी तरह खराब हो गया।
जेई जावेद अहमद खा ने बताया कि जल्द ही खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाकर सप्लाई शुरू कराई जाएगी। इस ट्रांसफार्मर से ट्रांसपोर्ट इलाके की कई बैंकों समेत आसपास के मोहल्लों को बिजली मिलती है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। घरों में पानी की किल्लत हो गई और लोगों को हैडपंपों का सहारा लेना पड़ा।