ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर की रामलीला समिति की बैठक गल्ला मंडी स्थित उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उद्योगपति सत्यप्रकाश अग्रवाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि मनोज कौशल महामंत्री और संजय बंसल व नीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार रामलीला मंचन व संबंधित कार्यक्रमों को और भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। रामलीला मंचन और राज्याभिषेक समारोह सीपी गेस्ट हाउस में होंगे, जबकि दशहरे पर रावण वध का आयोजन मंडी समिति परिसर में किया जाएगा।
समिति पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि रामलीला मंचन का शुभारंभ 17 सितंबर को गणेश पूजन के साथ होगा। मंचन प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा। 23 सितंबर को राम बारात निकाली जाएगी। दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर को और 3 अक्टूबर को भरत मिलाप व राजगद्दी का आयोजन होगा। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि भरत मिलाप के अवसर पर व्यापार मंडल की ओर से सीपी सभागार में विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देश के प्रख्यात कवि शामिल होंगे।
इस अवसर पर व्यवसाई शंभूदयाल कौशल, पवन गुप्ता, रामप्रकाश कल्लू यादव, अनिल अग्रवाल, दीपक राज अरोड़ा, राजेश अग्निहोत्री, सुखदेव दुबे, लखपति सक्सेना, राजन गुप्ता, वीरेंद्र राठौर, सोनू गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित सेठ, सुधाकर दुबे, पीयूष गंगवार, मनोज गंगवार, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *