×

तमंचे की नोक पर व्यापारी से एक लाख से अधिक रुपए लूटे गए

।ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी

।फर्रूखाबाद।कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी राम नरेश नट का पुत्र अशोक नट भैंसों की खरीद करता है। उसने छिबरामऊ में एक लाख पांच हजार में दो भैंसे तथा दो पड़ा बेचे। अशोक अपनी पत्नी को 4500 रुपए देकर सिरौली भैंस खरीदे जा रहा था। जब वह रोहिला अंडर पास के पश्चिमी गेट से गुजर रहा था तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की काली अपाचे बाइक से आए।जिन्होंने छिबरामऊ जाने का रास्ता अशोक ने उन्हें पीछे जाने को कहा कि आप आगे निकल आ गए है। तभी साथी ने नवाब गंज का रास्ता पूछा। अशोक ने सामने की तरफ इशारा करके रास्ता बताया। उसी समय एक ने पीछे से अशोक को पकड़ लिया और उसकी कनपटी तमंचा लगाकर जेब से एक लाख पांच सौ रुपए निकाल लिए। बाइक की चाबी तथा मोबाइल छीन कर दूर फेक दिया।अशोक ने दौड़कर मवेशी चरा रहे चरवाहों को घटना की सूचना देकर पुलिस को खबर दी। घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल तथा एसओजी की टीम ने खंगाल कर जांच पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने मीडिया को बताया पिकअप चालक ने बताया की वह एक भैंस तथा दो पड़े लेकर गया था उसमे अशोक के भाई के जानवर थे जो मौके से गायब है मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बीबीछात्र गंभीर घायलकोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नदौरा निवासी एडवोकेट सुनील यादव का 21 वर्षीय पुत्र सचिन यादव सुबह घर से खाटू श्याम मंदिर मोहम्मदाबाद में दर्शन करने जा रहा था। इटावा बरेली हाईवे पर फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक खाटू श्याम ढाबे के सामने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सचिन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। 112 पुलिस ने सचिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा।डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने सचिन को प्राथमिक उपचार देकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रैक को कब्जे में ले लिया है।एस आई सुरेश सिंह चाहर ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Post Comment

You May Have Missed