अगर आपकी आँखों में हैं कुछ भी दिक्कत तो इस अस्पताल में मुफ्त में कराएं अपने ऑंखों की जांच
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार) कन्नौज। आँख के मरीजों के लिये बड़ी खुशखबरी है। नगर के एक आई हॉस्पिटल ने मुफ्त चेकअप कैम्प लगाया है। हॉस्पिटल संचालक के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आये हुये मरीजों की आँखों का परीक्षण किया। जांच में सामने आयी खामियों की दवा देकर मरीजों का उपचार किया गया है। कन्नौज के सरायमीरा में मधुवन हॉस्पिटल ने आमजन कि आँखों की जांच शुरू कर उनका उपचार शुरू किया है। हॉस्पिटल में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टर जिले के हर मोहल्ला और ग्रामवार स्वास्थ्य कैम्प लगा रहे हैं। आज इत्र नगरी के शेखपुरा मोहल्ला स्थित सपा नेता भोले कुरैशी के आवास में टीम ने जांच कैम्प लगाया। कैम्प में आये मरीजों कि आँखों को जांचने के बाद उन्हे उपचार के बारे में बताया गया। शिविर में मधुवन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अन्य बीमारियों कि जांच भी की। भोले ने इसे अस्पताल कि एक बेहतर पहल बताया। उन्होने कहा कि अस्पताल की इस मुहिम से आमजन को बड़ा फायदा मिलेगा।
Post Comment