×

गाड़ी चालक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सवारी लेकर कतई न जाएं –टीएसआई अरशद

*।* तिर्वागंज/कन्नौज। बाजार मे दीपावली, भैयादूज,धनतेरस के त्योहार का असर दिखने लगा है। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गयी है।इसको लेकर बाजार में वाहनों की कतार नजर आने लगी है।ऐसे में जाम की स्थिति से निपटने के लिए रविवार को टीएसआई अरशद अली द्वारा कस्बा तिर्वा के गांधी चौक,ठठिया चौराहा,काली मंदिर तिराहा के आस पास खड़े ई-रिक्शा एवं टेंपो चालकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी दशा में भीड़‌भाड़ वाले रास्तों पर सवारियां लेकर कदापि न जाएं।जिससे लोगों को बाजार में जाम रहित सुरक्षित माहौल हो और ग्राहक बिना परेशानी के आवागमन कर सके।टीएसआई अरशद अली ने चालकों से कहा कि सड़कों पर वाहनों के खड़े होने पर जाम की नौबत आती है।इससे लोगों को कई बार एक से दूसरे स्थान पर पहुंचने में काफी दिक्कत होती है।ऐसे में इस समस्या का समाधान सभी के सहयोग से ही संभव है।उन्होंने कहा कि सवारियों को उतारने और बैठाने के दौरान गाड़ी को सड़क से नीचे अवश्य उतार लें।यदि कहीं पर भी कोई नियमो का उल्लंघन करता पाया गया तो कार्रवाई निश्चित है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,पीआरडी रघुवीर,पीआरडी गणेश,होमगार्ड दिवारी लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed