×

तीन घंटे तीस मिनट लंबे ऑपरेशन के बाद गरीब व्यक्ति को मिला जीवन दान।

गरीबों के मसीहा साबित हो रहे हैं डॉ.एन.के.सोनी।

सिंगरौली,बैढ़न बीते 23 अगस्त को बरगवां निवासी उमाशंकर वैस उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी कुंडा बरगवा सिंगरौली मध्य प्रदेश का व्यक्ति को काफी दिनों से पेट दर्द व सांस लेने की समस्या हो रही थी जिसका उपचार ट्रामा सेंटर सहित कई बड़े डॉक्टरों को दिखाने के बाद हालत बिगड़ने लगी इसके वंदना हॉस्पिटल बैढ़न में परिजनों द्वारा लाया गया।जहां पर उपचार करने के दौरान डॉ,एन,के,सोनी को सूचना मिला की एक पेशेंट की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिसके बाद तत्काल डॉक्टर द्वारा वंदना हॉस्पिटल में पहुंच कर मरीज का सिटी स्कैन सहित कई जांच करने के बाद रिपोर्ट आई कि पेट में कई बीमारियां है जिसके बाद डॉक्टर द्वारा पेट का लगभग 3:30 घंटे लंबा ऑपरेशन करने के बाद पेट के कई आते और लीवर सहित अन्य कई जगहों पर गड़बड़ी पाया गया इसके बाद काफी मशक्कत के बाद ऑपरेशन सक्सेज हुआ तब जाकर परिजनों ने एक लंबी राहत की सांस लिए।इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दर्ज दिया गया है। लगभग एक सप्ताह बेड रेस्ट के बाद मरिज द्वारा एक अच्छी लाइफस्टाइल जी रहा है। इसके बाद टेलीफोन द्वारा बात हुआ तो परिजनों का कहना है कि हम लोग आशा छोड़ दिए थे लेकिन डॉक्टर एन के सोनी द्वारा एक नया जीवन दान हमारे पिताजी को दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed