×

ग्राम पंचायत हरवाह में सहकार ग्लोबल कंपनी अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली,,, सहकार ग्लोबल लिमिटेड बालू खदान कंपनी सिंगरोली के द्वारा हरियाली महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवाह में शंकर मंदिर व आसपास नदी किनारे सैकड़ों पेड़ लगाए गए जिसमें नीम पीपल अमरूद सागौन बबूल जामुन कटहर नींबू आदि 100 से अधिक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अजय तिवारी GM विकास विक्रम सिंह GM रामकुमार गुप्ता जिला विजिलेंस हेड दिलीप शाह भाजपा नेता अरविंद सिंह तोमर नगर पालिका उपाध्यक्ष मोरध्वज सिंह भदोरिया अजय अग्रवाल दीपू सिंह भगवान सिंह तोमर शिवम शर्मा प्रहलाद द्विवेदी दिनेश वर्मा ददोली सिंह रामशंकर चौहान रोहित तिवारी शशांक शुक्ला सचिन सिंह सचिन बागरी सूरज सिंह करण बागरी सोनू शाह विपिन त्रिपाठी आदि अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed