×

हिंडन पुल से नही रुक रहा भारी वाहनो का आवागमन

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर ।

बागपत/बिनौली।
बडौत मेरठ मार्ग पर बरनावा के पास हिंडन पुल पर बने जर्जर पुल पर प्रतिबंधों के बावजूद भारी वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं।
हिंडन नदी पर 50 बर्ष पुराने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनो का आवागमन बंद है। नये पुल निर्माण के लिए अभी शासनादेश जारी नही हुआ है। अब अस्थाई पुल निर्माण के लिए शासन ने प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के बाद साढ़े तीन करोड़ से अधिक लागत से बनेगा अस्थाई स्टील पाइप पुल व पहुंच मार्ग निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसके निर्माण के बाद भारी वाहनो का आवागमन सुचारु हो सकेगा। भारी वाहनो का आवागमन रोकने के लिए पीडब्लूडी द्वारा पुल के दोनों ओर लगे हाईट गेज लगाए गए थे। जिनको वाहनो ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके चलते भारी वाहनो का आवागमन नही रुक रहा है। बरनावा में बस स्टैंड पर बनाए गए चैक बैरियर पर बिनौली थाने के पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। यहां बडौत की ओर से आने वाले भारी वाहनो को दाहा की ओर डाईवर्ट किया जा रहा है। जनपद मेरठ की तरफ खिवाई मोड के पास भी चैक बैरियर भी लगाया गया है। जहां पुलिस चौकी भी है, लेकिन वहां डयूटी देने वाले पुलिसकर्मी मेरठ से बडौत की ओर जाने वाले भारी वाहनो को नही रोक रहे हैं। जिसके कारण रोज सेंकड़ों वाहन जर्जर पुल से होकर गुजर रहे हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

Post Comment

You May Have Missed