×

कारतूसों के ज़खीरे के साथ वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बड़ौत।
थाना क्षेत्र के हिलवाडी में कारतूसों के जखीरे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चार युवकों ने सोशल मीडिया पर कारतूसों का जखीरा और तमंचे के साथ वीडियो वायरल किया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महक में हड़कंप मच गया,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाडी गांव के चार युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर सेल्फी लेते हुए एक वीडियो वायरल किया गया है, कारतूसों का जखीरा और तमंचा दिखाकर दहशत कायम कर रहे थे, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया ,पुलिस के तीन टीमों ने तीन दिन में इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए वीडियो वायरल करने वाले ऋतिक पट्टी चौधरन कस्बा बड़ौत, अर्जुन, मोनू, सचिन निवासी हिलवाडी को गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से 26 कारतूस 315 बोर एक तमंचा 315 बरामद हुआ है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने के चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed