कोहरे में कार अनियंत्रित होकर नाले में पलटी। हादसा टला
खुले नाले पर नहीं कोई सुरक्षा का इंतजाम।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र में बड़ागांव के ईस्टर्न पेरिफेरल के समीप वैगनआर कार कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों ने शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
ढ़िकोली गांव निवासी सागर ढाका पुत्र राजेंद्र ढाका दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। उसकी ड्यूटी प्रगतिमेदन में चल रही है। बुधवार सुबह करीब 2 बजे वह ड्यूटी खत्म करके अपने दोस्त श्रीकांत ढाका के साथ दिल्ली से ढ़िकोली अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह बड़ागांव के ईस्टर्न पेरिफेरल के समीप पहुंचे तभी कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। दोनों युवकों ने किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। जिसे बड़ा हादसा होने से टल गया। सागर ने हादसे की जानकारी खेकड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उनके घर छोड़ा।
नाले पर नहीं कोई सुरक्षा का इंतजाम।
ग्रामीणों ने कहना है कि पेरिफेरल के समीप बने नाले पर कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। नाले पर ना तो कोई दीवार बनाई गई है ओर ना ही कोई लाइट की व्यवस्था है। जिसके चलते आए दिन नाले में गिरने से हादसे होते रहते है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले में संज्ञान लेकर नाले पर लाइट व सुरक्षा के इंतजाम की मांग की है।
Post Comment