×

छात्राओं को किया मिशन शक्ति के प्रति जागरूक।

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।

बागपत/बिनौली।
तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में बाल कार्निवल कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया। नोडल अंकिता सिंह के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में महिला एसआई सुमन कुमारी व रश्मि ने कहा कि मिशन शक्ति बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान है।
मिशन शक्ति से संबंधित 1090, 1098 आपातकालीन स्थिति में पुलिस सेवा नं 112 तथा साइबर क्राइम से संबंधित 1930 के विषय में विस्तृत रूप से बताया।
अगर किसी बालिका को कोई भी परेशानी हो, राह चलते हुए कोई छेड़ता हो या कोई ऐसी बात हो जिससे परेशान होकर के वह अपने अभिभावक से, अपने शिक्षक से ना कह पा रही हो तो 1090 नंबर पर तुरंत फोन करें। आप जब फोन करेंगे तो आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा और पूरी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर साइबर क्राइम के अंतर्गत ढेर सारे लोक-लुभावने फोन आते हैं जिसमें आपसे धोखाधड़ी करके आपके माता-पिता के खाते से पैसे निकाल लिए गए हो, तो तत्काल 1930 को फोन करे। इस दौरान मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की भी जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य डा.मनीषा मिश्रा ने कहा कि समाज में हर प्रकार के लोग हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बालिकाएं अपने प्रति जागरूक रहें।
हेमलता चौहान के संचालन में हुए कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल जूली व मंजू भी मौजूद रही।

Post Comment

You May Have Missed