धामपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व।
रिपोर्ट अशोक कुमार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241115-WA0030-1024x768.jpg)
बिजनौर/धामपुर/
नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में उप जिलाधिकारी रितु रानी पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल गोल्ड मेडलिस्ट समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर वीरेंद्र शर्मा सहित गुरु घर के अनेक समर्पित एवं निष्ठावान सेवकों को सम्मानित किया गया इन सभी अतिथियों ने विचारों के माध्यम से गुरु नानक देव जी महाराज के आदर्श मय सिद्धांतों तथा जन कल्याणकारी कार्यों को जीवन में अपनाने का आवाहन किया उप जिलाधिकारी को स्त्री सत्संग सभा की जत्थेदार महेंद्र कौर खालसा बीबी सुरेंद्र कौर बीबी जसवीर कौर बीबी इंद्रजीत कौर चावला तथा सविता गुगलानी ने सम्मानित किया जबकि अन्य अतिथियों को गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरुचरण सिंह चावला वरिष्ठ रोटेरियन एसपी सलूजा जत्थेदार सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदीरत्ता सरदार सतमीत सिंह मनी सरदार सुरजीत सिंह ज्ञानी आदि ने जयकारों के बीच सम्मान प्रदान किया कार्यक्रम में अमृतसर से पधारे गुरु वाणी प्रचारक ज्ञानी गुरप्रीत सिंह खालसा तथा रागी जत्थे के प्रमुख भाई जगजीत सिंह खालसा ने गुरबाणी विचारों तथा गुरबाणी के अमोलक कीर्तन से संगत को निहाल किया गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने भी सहयोगी तबला वादक सरदार गुरदीप सिंह खालसा एवं सरदार सुरजीत सिंह चावला के सहयोग से गुरु वाणी कीर्तन की प्रस्तुति दी गुरुद्वारा के दीवान हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु द्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार सुरेंद्र सिंह चंदन स्त्री सत्संग सभा की वरिष्ठ सदस्य बीबी सुरेंद्र कौर तथा भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष सरदार सतमीत सिंह मनी के संरक्षण में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ को पूर्णता दिलाते हुए किया गया सम्मानित होने वाले गुरु घर के सेवकों में पिछले 16 वर्षों से गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर संगत के लिए लंगर की सेवा करते आ रहे सीडाना परिवार के सदस्य सरदार अमरजीत सिंह सीडाना एवं बीबी अमरजीत कौर सीडाना सरदार जसविंदर सिंह सीडाना एवं बीबी अरविंदर कौर सीडाना सरदार तरनप्रीत सिंह सीडाना सरदार सुखदीप सिंह सीडाना सरदार हरप्रीत सिंह सीडाना एवं बीवी रनदीप कौर सरदार ईशमीत सिंह सीडाना सरदार गुरकीरत सिंह सीडाना सरदार भूपेंद्र सिंह सीडाना एडवोकेट एवं बीबी जगजीत कौर सीडाना एडवोकेट जसकरन सिंह सीडाना जबकि गुरु घर के सेवक सरदार सुरेंद्र सिंह चंदन एवं सरदार सतमीत सिंह मनी के परिवार की ओर से ज्ञानी रघुवीर सिंह सेवादार सरदार शेर सिंह खालसा तबला वादक सरदार गुरदीप सिंह खालसा एवं सेवादार सरदार अमर सिंह खालसा के साथ ही निहंग सिंह बाबा कुलवंत सिंह खालसा को वस्त्र आदि भेंट करके सम्मानित किया गया कार्यक्रम का समापन सीडाना परिवार की ओर से आयोजित विशाल लंगर से किया गया
Post Comment