एसडीएम ने जिला कारागार में निरूध विजय कुमार अग्रवाल की पार्किंग को सील करने का फरमान सुनाया
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर। तहसील की एसडीएम रितु चौधरी द्वारा जेल में निरुद्ध एसबीडी कॉलेज के प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल की निजी जमीन पर बनाए गए पार्किंग को अवैध मानते हुए सील किए जाने का फरमान सुनाया गया है। एसडीएम रितु चौधरी द्वारा नगर धामपुर से जुड़े एक जनहित के मामले को अवैध निर्माण होने के बावजूद भी लटकाया जा रहा है। आपको बता दे की विजय कुमार अग्रवाल लगभग पिछले 25 वर्षों से एसबीडी कॉलेज के प्रबंधक पद पर तैनात रहे हैं। वर्तमान समय में विजय कुमार अग्रवाल एसबीडी कॉलेज में वित्तीय अनिमियता बढ़ते जाने के आरोप में जिला कारागार बिजनौर में निरुद्ध हैं। कल 14 नवंबर को एसडीएम धामपुर रितु चौधरी द्वारा टीम भेज कर विजय कुमार अग्रवाल की निजी संपत्ति पर बनाई गई पार्किंग को अवैध मानते हुए सील किए जाने की कार्यवाही कराई गई है। जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
एसडीएम रितु चौधरी द्वारा जनहित से जुड़े नगर धामपुर के प्रसिद्ध मंदिर कालिया वाला की संपत्ति पर किए गए अवैध निर्माण की जांच करने तथा आर बी ओ एक्ट के प्रावधानों के अनुसार नोटिस तामील कराये जाने के पर संबंधित व्यक्तियों द्वारा नोटिस का जवाब पत्रावली पर उपलब्ध कराए जाने के उपरांत भी मंदिर कालिया वाला की संपत्ति पर किये गये अवैध निर्माण के संबंध में कोई आदेश पारित न करके मामले को लटकाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर एक बहुत बड़ा सवाल उत्पन्न हो रहा है। ज्ञात होगी सत्य प्रकाश नामक एक व्यक्ति द्वारा अनेकों बार जनहित में मंदिर कालिया वाले की संपत्ति पर किए गए अवैध निर्माण की शिकायत साक्ष्यों सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम तथा डीएम बिजनौर से की जा चुकी है। शिकायत के संबंध में एसडीएम धामपुर द्वारा कराई गई जांच में शिकायती प्रार्थना पत्र सही पाया जा चुका है। परंतु इसके उपरांत भी उप जिलाधिकारी धामपुर रितु चौधरी द्वारा उपरोक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।
Post Comment