×

धर्म नगरी धामपुर में निकाली गई प्रभात फेरी

रिपोर्ट अशोक कुमार

बिजनौर/धामपुर। जनपद की धर्म नगरी धामपुर में सनातन धर्म सभा शिव मंदिर पंजाबी कॉलोनी में कार्तिक मास के अंतर्गत निकाली गई दूसरी प्रभात फेरी मे बड़ी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने भजनों एवं जयकारों के सामूहिक उच्चारण से निर्धारित मार्गो को राधा कृष्ण मय बना दिया इस दौरान महंत विजय प्रकाश वर्मा ने महामंत्र की प्रस्तुति से धूम मचा दी प्रभात फेरी का नगर में आठ स्थानो पर मिष्ठान प्रसाद वितरण तथा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया स्वागत करने वालों को सम्मानित भी किया गया प्रभात फेरी का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया जिसमें प्रबंध समिति सचिव जगदीश लाल अरोड़ा एवं कोषाध्यक्ष नितिन कुमार छाबड़ा सहित अनेक परिवारों ने भाग लिया पूजन कार्यक्रम पंडित अश्वनी कुमार शर्मा ने संपादित कराया महंत डीके सलूजा के निर्देशन में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तथा प्रवेश कुमार मिश्रा प्रीतम सिंह सैनी योगेश कुमार दुआ अनमोल अरोड़ा अरुण कुमार अग्रवाल विजय शर्मा डॉ विनय दुआ रोटेरियन संजीव वर्मा पूनम सचदेवा किरण दुआ दीपा चांदना बबीता छाबड़ा शशि चोपड़ा शशि दुआ संगीता दुआ चंचल दुआ अंजू दुआ आदि ने प्रस्तुत किए गए भजनों में अपना योगदान दिया प्रभात फेरी का पहला स्वागत समाजसेवी राजेंद्र कुमार दुआ प्रियंका दुआ एवं यश दुआ ने किया जबकि दूसरा स्वागत शकुंतला रानी जुनेजा तथा तीसरा स्वागत पीके मिश्रा बैंक वाले एवं लता मिश्रा के समूचे परिवार की ओर से हुआ चौथा स्वागत मनोज अग्रवाल धनोरिया एवं संगीता अग्रवाल तथा डॉक्टर महक अग्रवाल के परिवार ने किया पांचवा स्वागत चेतराम सिंह सैनी कारीगर के समूचे परिवार ने किया छठा स्वागत मनोज कुमार दुआ एवं रमन दुआ के परिवार की ओर से हुआ सातवां स्वागत कमलेश अरोड़ा के परिवार ने तथा आठवां स्वागत अशोक कुमार खेत्रपाल के परिवार ने किया प्रभात फेरी की सफलता में शिव मंदिर की समूची प्रबंध समिति तथा धार्मिक संस्था श्री राधे हरि संकीर्तन मंडल और श्रीमद् हनुमत भक्ति प्रचार मंडल से जुड़े भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के दरबार के सेवकों एवं सेविकाओं का योगदान रहा निर्धारित मार्गो की परिक्रमा के बाद उक्त विशाल प्रभात फेरी मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई

Post Comment

You May Have Missed