×

अफजलगढ़ ब्लाॅक में हुआ बागवानी का क्षेत्रफल एवं उत्पादन का सर्वे।

मुनीश उपाध्याय।
–:———————————

बिजनौर।अफजलगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र मे सर्वेक्षण करती गिरि विकास अध्ययन संस्थान लखनऊ की टीम। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश में बागवानी फसलों का क्षेत्रफल उत्पादन एवं उत्पादकता अनुमान हेतु चल रहें सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में हैं। जिसमें टीम चयनित गावों में जाकर बागवानी फसलों के रकबे सहित उत्पादन का सर्वे के साथ साथ किसानों की समस्याओं को भी सर्वे रिपोर्ट में शामिल करेंगी।निदेशालय आर्थिक और सांख्यिकी विभाग लखनऊ और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बागवानी फसलों का क्षेत्रफल उत्पादन एवं उत्पादकता अनुमान हेतु सर्वेक्षण का काम शुरू किया गया था। प्रदेश में चल रहें सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत डाॅ नोमिता पी कुमार एवं डाॅ कविता बालियान द्वारा गिरि विकास अध्ययन संस्थान लखनऊ की टीम ने गाँव-गाँव जाकल सर्वेक्षण का काम किया। सर्वेक्षण टीम में शामिल क्षेत्रीय अन्वेषक नित्यानंद यादव एवं रविप्रताप सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण अभियान 5 नवंबर से शुरू हुआ था जो 21 नवंबर 24 तक चलाया गया। अफजलगढ़ ब्लाॅक के दो गांव रेहड़ व गांव अलियारपुर सर्वेक्षण के लिए चिह्नित किये गये थें। जिनमें सर्वेक्षण का काम गुरूवार को पूरा हो चुका हैं। प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे कराया जा रहा हैं। सर्वे में किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी कृषि फसलों के सापेक्ष बागवानी फसल के उत्पादन की प्रतिशतता सब्जी बेचने में आ रही समस्याओं सब्जी के दाम बागवानी फसलों पर बैक द्वारा ऋण मिलने आदि की जानकारी की गई। किसानों की समस्याओं को सर्वे रिपोर्ट में शामिल कर सर्वेक्षण रिपोर्ट निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ.प्र. लखनऊ को सौंप दी जायेंगी।

Post Comment

You May Have Missed