मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रेक्टर सवार ने रौदा तीन लोग गम्भीर घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241122-WA0054-461x1024.jpg)
ठठिया/कन्नौज। शाम को तिर्वा से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहें पिता और बेटी और दोस्त को अज्ञात ट्रेक्टर सवार ने मारी टक्कर और तीनों को कुचलते हुए ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचीं ठठिया पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में कराया भर्ती। जानकारी के अनुसार सुर्सी निवासी
अरुण कुमार पुत्र छुन्ना उम्र 25 वर्ष, अरुण की सात साल की बेटी वैष्णवी और अरुण का दोस्त दीपू पुत्र सुरेन्द्र निवासी सुर्सी उम्र 22 वर्ष मोटरसाइकिल से तिर्वा से अपने घर सुर्सी जा रहे थे। जैसे पट्टी के पास पहुंचे ठठिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहें ट्रेक्टर ड्राइवर ने यूनियन बैंक के पास मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया और तीनों मोटरसाइकिल सवार को कुचलते हुए फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची ठठिया पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया जहाँ पर दो की हालत चिंताजनक बनीं हुई है।
Post Comment