छपरौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र छपरौली ओढापुर मार्ग पर छपरौली पुलिस एस आई नन्हे सिंह व नरसिंह के साथ नियमित चैकिंग कर रही थी तभी ओढापुर गाँव की और से एक आरोपी अभियुक्त महताब ऊफ काला पुत्र इकबाल निवासी गाँव ओढापुर थाना छपरौली पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा पुलिस ने शक होने पर उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ, पुलिस पुछताछ में उसनें बताया की वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था
Post Comment