पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा/ दाह मार्ग पर एस आई विपिन कुमार, सिपाही गौरव कुमा,र निलेश कुमार के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे बरनावा गाँव निवासी मोनू पुत्र इंद्रपाल चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा पुलिस ने कुछ दूर भागने के बाद मोनू को दबोच लिया उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 20 पोवे अवैध देशी शराब बरामद की पुलिस पुछताछ में उसनें बताया की वह यह शराब कही बेचने जा रहा था इसे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा तथा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Post Comment