×

छपरौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र छपरौली ओढापुर मार्ग पर छपरौली पुलिस एस आई नन्हे सिंह व नरसिंह के साथ नियमित चैकिंग कर रही थी तभी ओढापुर गाँव की और से एक आरोपी अभियुक्त महताब ऊफ काला पुत्र इकबाल निवासी गाँव ओढापुर थाना छपरौली पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा पुलिस ने शक होने पर उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ, पुलिस पुछताछ में उसनें बताया की वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था

Previous post

भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, बांटे लड्डू, खुशियां मनाई

Next post

फतुआपुर और बस्ता गाँव में पड़ी डकैती के फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को ठठिया पुलिस और एसटीएफ की सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed