पुलिस ने हत्या कांड का किया खुलासा एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट सुदेश वर्मा।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241125-WA0035-768x1024.jpg)
बागपत/ बडौत।
प्रमोद पुत्र स्व0 भोपाल सिंह निवासी ग्राम जौहडी थाना बिनौली ने पुलिस को सूचना दी की उसके भाई अरूण ऊफ काला उम्र करीब 40 वर्ष का शव रामपाल के खेत में मृत अवस्था मे पड़ा हुआ मिला था शरीर पर चोट के निशान थे जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी, तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, पुलिस ने मामले की विवेचना दरोगा नरेश चंद यादव, व दीपक भाटी एंवम चक्रपाल सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी साक्ष के आधार पर दो नाम प्रकाश में आये संदीप ऊफ सोमू पुत्र भंवर सिंह , राकेश पुत्र सरदार सिंह, निवासीगण ग्राम आरिफपूर खेडी थाना बिनौली एक आरोपी संदीप ऊफ सोनू पुत्र भंवर सिंह को आरिफपूर खेडी गाँव में दबिश देकर पकड़ लिया,निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद कर लिया पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने मोबाईल चोरी होने के विवाद में मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Post Comment