×

पुलिस ने 11 वारंटियों को अलग अलग थानों से पकड़ा

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11वारंटियों को अलग अलग थानों से गिरफ्तार किया।
बिनौली पुलिस ने सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम जौहडी,
आकाश पुत्र नरेश निवासी ग्राम जिवाना थाना रमाला , सुधीर पुत्र राजिन्द्र निवासी ग्राम बुढपूर पट्टी ग्राम सूप थाना रमाला
शशि पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मन्सूरपूर थाना चांदीनगर
आकाश पुत्र गजराज निवासी ग्राम मन्सूरपूर थाना चांदीनगर
निशु पुत्र श्रीनिवास ग्राम इदरीशपूर थाना दोघट
रफीक पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम जौनमाना थाना बडौत
नरेश ऊफ काला पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम जौनमाना थाना बडौत
शरीफ पुत्र नजरू निवासी ग्राम शिकोहपूर
अवधेश पुत्र श्याम निवासी ग्राम बसी थाना केंकड़ा
दीपक पुत्र मलखान निवासी ग्राम बसी थाना खेकड़ा को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस ने एक विशेष अभियान चला कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 वारंटी पकड़ कर जेल भेज दिए।

Post Comment

You May Have Missed