नजीबाबाद पुलिस ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/नजीबाबाद। कानून व पुलिस भले ही अपराधो पर नकेल कसने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कितनी ही कानूनी कार्रवाई कर ले। परन्तु कुछ अपराधी पुलिस और कानून को चुनौती देते हुए “हम नहीं सुधरेंगे” की कहावत को चरितार्थ करते हुए लगातार अपराध करने से भी नहीं घबराते हैं । इस प्रकार के अपराधी बार – बार गिरफ्तार किये जाते हैं और बार बार कानून के लचीलेपन का लाभ उठाकर बाहर आ जाते हैं। यही सिलसिला लगातार यु हीं चलता रहता है। ऐसा ही एक मामला जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद में हुए है।नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम इस्सेपुर के जंगल में इस्सेपुर निवासी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह को 25 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण दो प्लास्टिक की बाल्टी, एक प्लास्टिक का ड्रम, एक गैस सिलेंडर मय पाइप, गैस चूल्हा, एक रेगुलेटर, एक ड्रम लोहे का एक भट्टी, सिल्वर कलर का पाइप लगा पतीला, दो प्लास्टिक मग, एक इलेक्ट्रॉनिक लैंप तथा 250 लीटर अर्धनिर्मित कच्ची शराब “( लहन) सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह आरोपी क्षेत्र में कच्ची शराब बनाकर बेचने का आदी है। तथा लंबे समय से कच्ची शराब के व्यापार में लिप्त है। इसके विरुद्ध थाना नजीबाबाद में पहले से ही चार मुकदमे मुकदमा धारा 60(2) आबकारी अधिनियम, धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम, मुकदमा धारा 60(2) तथा मुकदमा धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत हैं। यहां पर प्रश्न यह उत्पन्न होता है कि आखिर यह व्यक्ति किसके इशारे पर अवैध कच्ची शराब का लगातार व्यापार कर रहा है। तथा स्थानीय पुलिस इस के अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रही है। अब देखना यह है कि क्या स्थानीय पुलिस इस आरोपी के अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह बंद कर पाएगी ? अथवा यह आरोपी इसी प्रकार अवैध कच्ची शराब का व्यापार करते हुए मदिरा प्रेमियों के जीवन से यूं ही खिलवाड़ करते हुए पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलता रहेगा। अक्सर यह भी देखने में आया है कि इस प्रकार के लोगों का यह मानना होता है कि हमें तो इसी कारोबार से पैसा कमाना है और इसी कारोबार में बचने के लिए पैसा खर्च करना है।
Post Comment