×

ब्लॉक अल्हैपुर के टॉप 100 बच्चों को कराया गया शुगर मिल का भ्रमण।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/धामपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद की तहसील धामपुर के ब्लॉक अल्लैहपुर के टॉप 100 बच्चों को धामपुर शुगर मिल का भ्रमण कराया गया। इस अभियान में शामिल होने वाले बच्चों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से गया। खंड शिक्षा अधिकारी अल्लैहपुर मुन्ना लाल त्रिवेदी सहित एआरपी अंकित राणा,हिमांशु राजावत,नीरज कुमार,नवनीत कुमार के नेतृत्व में बच्चों की 2 टीमें बनाकर धामपुर शुगर मिल के शुगर प्लांट्स का भ्रमण कराया गया। भ्रमण टीम में बच्चों के साथ पूजा गुप्ता,विवेचना चौहान,नीरजा चौहान,शिवेंद्र वत्स, अमित सिसोदिया एवं लक्ष्यवीर सिंह मौजूद रहे। बच्चों ने उत्सुकता से चीनी मिल के शुगर यूनिट्स का भ्रमण किया,चीनी मिल के प्लांट मशीनरी को समझा, देखा, उसके बारे में प्लांट हेड निष्काम गुप्ता, उपेंद्र तोमर,सुरेश सिंह , एच आर हेड, विवेक यादव, कारखाना प्रबंधक, विजय गुप्ता आदि से जानकारी प्राप्त की, सिक्योरिटी हेड, अजय पांडे और सुरक्षा कर्मियों के द्वारा बच्चों को पूरे शुगर प्लांट का भ्रमण कराया गया। तथा बच्चो की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। अंत में ब्लॉक टीम ने उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post Comment

You May Have Missed