×

बंगलादेश मे हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार खत्म करने के लिए भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए __ नरैश टिकैत

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
जनपद में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार ओर ज़्यादती को रोकने की जिम्मेदारी भारत ओर बांग्लादेश सरकार की है |दोनों देशो की सरकारों को इस पर विचार विमर्श करने की बात कही है| उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओ पर जो अत्याचार ओर ज़्यादती हो रही है ये ठीक सीबी नही है इससे विवाद बनता है तो इसलिए दोनों देश की सरकार जल्द से जल्द इसे रोकें| वही भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि देश का किसान हर तरह से परेशान है ओर किसान को अपने ही मिल पर गन्ना डालकर भुगतान व अन्य समस्याओं कों लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है यह प्रदेश सरकार की अच्छी बात नही है | जिसके चलते किसानों कों नोएडा व अन्य जगह पर आंदोलन करना पड़ रहा है | किसानो की समस्याओं का सरकार कों निस्तारण करना चाहिए | दरअसल आपको बता दें कि भाकियू अध्यक्ष आज बागपत जनपद के बामनोली गांव में बिनोली ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर के बेटे के शादी समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है | इस मौके पर राजेंद्र प्रधान दोघट, थांबा खाप के चौधरी यशपाल सिंह, सहेंद्र पाल पूर्व विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र, श्याम सिंह चौधरी बावड़ी थांबा, देवेंद्र चौधरी बामडोली थांबा रविंद्र चौधरी लाख थांबा और शोकेंद्र चौधरी बतीसा खास

Post Comment

You May Have Missed