×

आई टी आई थाना और पेगा चौकी का एस एस पी मणिकांत मिश्र ने किया औचक निरीक्षण

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना आइटीआइ और चौकी पैगा का किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने थाना आइटीआइ में बन रहे निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता परखी और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आइटीआइ थाना और पैगा चौकी पहुंचे। यहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों का डीसीआरबी जीपनेट के माध्यम से मिलान कर वाहन स्वामी का पता कर वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे वाहन जो निर्धारित अवधि पूर्ण कर चुके हैं और कंडम स्थिति में हैं, उनकी नीलामी करने के भी निर्देश दिए।उधर, पैगा चौकी में निरीक्षण कर चौकी परिसर और बेरिक में साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने अपराधों पर रोक लगाने के लिए पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर, नए कैमरे लगाने के लिए नए स्थान चिन्हित किए। साथ ही निर्देश दिए की सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जाए। वहीं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पाट चिन्हित कर साइन बोर्ड लगवाने और गड्ढो को चिन्हित कर एनएचएआई से पत्राचार कर गड्ढो को भरने की कार्यवाही कराने के लिए निर्देश दिए।

Previous post

भारतीय कृषक एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आह्वान सभी किसान भाई सभाओ मे चलने के लिए रहें तैयार

Next post

दोस्त की भाई के शादी में जा रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को पिकप ने रौदा दो दोस्तों की घटना स्थल पर मौत एक गम्भीर रूप से घायल

Post Comment

You May Have Missed