×

बिजवाड़ा गांव में आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। एसपी ने दिए कारवाही के निर्देश

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में पुलिस ऑफिस पहुंचे बिजवाडा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबँग उन्हें परेशान करते है ओर हप्ता नही देने पर दूध मावा व्यवसाईंयो कों जान से मारने की धमकी देते है पीड़ितों ने एसपी बागपत दबँगो के के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है फिलहाल एसपी ने पीड़ितों कों कार्रवाई का आस्वासन देते हुए थाना पुलिस कों कार्रवाई करने के आदेश दिए है | दरअसल आपको बता दें कि मामला बिनोली थाना क्षेत्र के बिजवाडा गांव का है जहां गांव के लोग आज पुलिस ऑफिस पहुंचे ओर उन्होंने गांव के कुछ दबँगो से परेशान होकर प्रदर्शन किया ओर उन्होंने बताया कि गांव का एक युवक जिसका नाम नितिन है वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर आए दिन गांव के दूध ओर मावा व्यवसायियों कों धमकाता है ओर हप्ता देने की मांग करता है जिसका दूध व्यवसायी सादाब ने विरोध किया तो अपने दोस्तोंके साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की ओर फर्जी तरिके से फंसाने की धमकी भी दी | जिसके चलते ही पीड़ितों ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिया तो उसके बाद रास्ते में रोककर कैमरे हटवाने ओर हप्ता देने की मांग करते हुए धमकी देकर फरार हो गए | जिसकी शिकायत पीड़ितों ने थाना बिनोली पर की तो पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की जिससे आरोपियों के होंसले ओर भी बुलंद है ओर लगातार जान से मारने की धमकिया दे रहे है | पीड़ितों ने आज पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी बागपत से कार्रवाई की मांग की है वही एसपी ने पीड़ितों कों कार्रवाई का आस्वासन दिया है | इस दौरान देवेंद्र, जयप्रकाश, राहुल,विनोद सुशील आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed