चचेरे भाई के साथ बाइक से घर आ रहे युवक को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर एक की घटना स्थल पर मौत दूसरा घायल
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
कन्नौज। चचेरे भाई के साथ घर आ रहे युवक की बाइक में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर बाइक चला रहे युवक को रौंदते हुए निकल गया, जबकि चचेरा भाई भी चपेट में आने से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए। पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।ग्राम पल्यौरा के मजरा नगला कोठी निवासी अवधेश (40) चचेरे भाई रामवीर (24) के साथ बाजार करने गए थे। शाम छह बजे लौटते समय सौरिख रोड से नगला कोठी जाने वाली सड़क पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर के दोनों पहिए उसके ऊपर से निकल गए। घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।उधर, हादसे को देख गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और युवकों को पहचान कर सूचना परिजनों को दी। हादसे के बाद अवधेश की पत्नी संगीता, बेटी डॉली, बेटा विक्रम, अजय व मां सुलकेसा देवी शव देखकर बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी। गांव के लोगों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव के पास धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे विशुनगढ़ थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने ग्रामीणों को शांत कराया। घायल रामवीर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि अवधेश अलीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही गांव आया था। लोग ट्रैक्टर गांव का ही बता रहे हैं।
Post Comment