×

मानीमऊ में ट्रक ने तीन को रौंदा बाइक सवार की मौत और दो की हालत गम्भीर

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट एनएच पार कर रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक सहित तीन लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने युवकों को कुचल दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया।फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद के ग्राम आलेपुर निवासी शिवम (20) अपने साथी सचिन (22) के साथ बाइक से कानपुर की ओर से आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सचिन चला रहा था। एनएच पर शहर क्षेत्र के मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट ग्राम उदैतापुर निवासी गजराज यादव (30) सड़क पार कर रहे थे। तभी बाइक ने गजराज को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग सड़क पर जा गिरे और पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इसमें सचिन 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने शिवम और गजराज का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद गजराज को कानपुर और शिवम को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शिवम के पिता ने हादसे में दम तोड़ने वाले युवक का नाम सचिन बताया है। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed