कक्षा आठ के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0052-461x1024.jpg)
बागपत/बिनोली /थाना क्षेत्र के बड़ावद गांव में मंगलवार देर शाम अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा आठ के छात्र ने डांट से क्षुब्ध होकर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्मा हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शामली जनपद के पिंडोरा गांव निवासी अरुण का 15 वर्षीय पुत्र अर्जुन अपनी मां सोनिया के साथ अपनी ननिहाल बड़ावद गांव में नाना जयवीर के यहां रहकर पढ़ रहा था। मंगलवार शाम वह गुराना गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल से पढ़कर वापस आया। घर आकर मोबाइल फोन देखने लगा उसकी मां सोनिया ने उसे यह कहकर डांट दिया कि पहले खाना खाले फिर फोन चलाना। जिससे क्षुब्ध होकर छात्र ने गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे खड़े शीशम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों ने पेड़ पर किसी को लटके देखा। पास जाकर देखने पर छात्र के लटके होने का पता चला।जिसकी जानकारी दूसरे ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही का कहना था कि एक छात्र ने खुदकुशी की है। जिसका कारण स्वजन की डांट बताया जा रहा है।
Post Comment