×

दबंग ठाकुरों ने घर में घुस कर ब्राह्मण परिवार को बुरी तरह से पीटा मारपीट से कई लोग घायल

रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुआँधार ईस्ट इंडिया टाइम्स
ठठिया/कन्नौज। ब्राह्मण परिवार को घर के सामने सफाई करना पड़ा महंगा सफाई से नाराज दबंग ठाकुरों ने घर में घुसकर ब्राह्मण परिवार को बुरी तरह से पीटा अपने लोगों को बचाने आयी महिलाओं को भी दबंगों ने बुरी तरह से पीटा।
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के जैनपुर निवासी प्रशांत कुमार ने ठठिया थाना में एक प्राथनापत्र देते हुए बताया कि सुबह हमारे पड़ोस के ठाकुर लोगों के जानवर ने हमारे घर के सामने गोबर कर दिया था। उसी को हम लोग पानी डालकर साफ़ कर रहे थे। इसी बीच हमारे पड़ोसी एस सिंह, सत्यम, सौरभ, घनश्याम सहित अन्य लोगों ने हमारे दरबाजे पर चढ़कर साफ़ सफाई करने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगे। जब हम लोगो ने गाली देने से मना किया तो सभी एक राय होकर लाठी डंडे और हंसिया लेकर मुझे मारने के लिए दौडे़ जब हम अपने बचाव के लिए घर के अन्दर भागे तो सभी लोगों ने मुझे बुरी तरह से पीटा जब मुझे बचाने आये हमारे पिता दयाशंकर तिवारी और छोटा भाई शंशाक तिवारी को भी बुरी तरह से पीटा घर की महिलायें बचाने आई तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया जिसे मुझे गम्भीर चोटें आई हंसिया के प्रहार से आंखों के ऊपर चोटें आई है। हमारे पिता और छोटे भाई हमारी माता हमारी पत्नी और छोटी बहू को भी चोटें आई है। ठठिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हमने तुरंत घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

Post Comment

You May Have Missed