×

चोरो ने धाबा बोला। 3 बंद घरो से नकदी, जेबर समेत 15 लाख की चोरी कर ली।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
थाने से चंद कदम दूरी पर मांझगांव मोहल्ले में चोरो ने धाबा बोला। 3 बंद घरो से नकदी, जेबर समेत 15 लाख की चोरी कर ली। इससे हडकंप मच गया। पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
रविवार शाम थाने के पीछे स्थित माझगांव पूर्व मोहल्ला निवासी रामलखन दुबे अपना मकान बंद कर अपने पुत्र रजनीकांत के साथ दवाई लेने एटा गए थे। सुबह उठे पड़ोसियों की नजर रामलखन के मकान के दरवाजे के टूटे पड़े ताले पर पड़ी तो अवाक रहे गए। उन्होंने सूचना रामलखन को दी। वह मौके पहुंचे। जहां पुलिस को सूचना दी। चोरो ने घर में अलमारी और बक्शे का ताला तोड़कर जेवर, 1लाख 45 हजार की नगदी पार कर ली। चोरी की सूचना पर पुलिस काफी देर बाद पहुंची और जांच पड़ताल की। गृहस्वामी ने बताया चोर उसके घर से 11 लाख की चोरी कर ले गए। शातिर चोरो ने मोहल्ला माझगांव पूर्व के ही रामसिंह के बंद घर के ताले तोड़कर जेवर व नगदी पार कर ली। रामसिंह घर में ताला डालकर 15 दिन पहले दबाई लेने दिल्ली गए थे। जहां मोहल्ला में ही रहने वाले उनके नजदीकी रिश्तेदार अजय ने मामले की सूचना रामसिंह व थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। शातिर चोरो ने मोहल्ला माझगांव पूर्व के ही पप्पू के घर के दूसरे बंद घर को निशाना बनाया। उसके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुस गए। अलमारी व बक्शे मे रखे 15 हजार की नगदी, पीतल के वर्तन, जेवर चोरी कर फरार हो गए। पप्पू जब सुबह दूसरे घर में पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। तीनो पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। एसओ विश्व नाथ आर्या ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed