×

आईजी और कमिश्नर ने कावड़ मेले को लेकर अधिकारियो के साथ की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर। ईस्ट इंडिया टाइम्स

बागपत।प्राचीन मंदिर परशुरामेश्वर महादेव पूरा पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला 1अगस्त से 3 अगस्त तक संपन्न होने जा रहा है इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं जिसमें पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है और श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से ही करते हैं कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज मेरठ मंडल मेरठ,मंडला आयुक्त सेल्वा कुमारी जे० व आईजी निचिकेता झा ने पुरामहादेव मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ,पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व अन्य अधिकारियों के साथ पुरा महादेव मंदिर गेस्ट हाउस में तैयारीयों के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए आयुक्त ने कहा कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी शिव भक्तों को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए कावड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाए जाने के लिए संबंधित अधिकारी कटिबंध रहे उन्होंने कहा कावड़ मार्ग पर विद्युत पोलों पर पन्नी अवश्य लग जाए जो ट्रांसफार्मर रखे हैं उनके चारों तरफ मजबूत बैरिकेडिंग हो जानी चाहिए मार्ग पर साफ सफाई के निर्देश सड़क व्यवस्थित तरीके से हो, प्रकाश व्यवस्था, पानी, सड़क सुरक्षा साफ सफाई चिकित्सा आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो उन्होंने मंदिर मेला परिसर का भी निरीक्षण किया और और पुरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया उन्होंने कावड़ मार्गों का भी निरीक्षण किया।श्रावण मास की महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम 2 अगस्त को अपराहन 3 :26 पर संपन्न होगा।पवित्र श्रावण मास की पौराणिक कांवड़ यात्रा में भोलेनाथ के समस्त भक्तों का जनपद बागपत में हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चंद्रवीर सिंह ,जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री, अधीक्षण अभियंता केपी खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed