सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र बिनौली पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0054-575x1024.jpg?v=1737560723)
बागपत/ बडौत ब्लॉक के बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पर आज कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के अधीक्षक अमित गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10 वी वर्षगांठ पर भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने तथा बेटे व बेटीयाँ में अन्तर नहीं करना तथा बेटी दो कुलो को आगे बढाती है आदि की शपथ दिलाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करते हुए फॉर्मेस्ट संजय अकाउंट मैनेजर कुलदीप, डोट की बिरेद्र राणा आशिष अपूर्वा राठौड़ आस्था स्टाफ नर्स डॉक्टर पुंडीर आदि लोग शामिल रहे।
Post Comment