डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0059-574x1024.jpg?v=1737561799)
बागपत/जिला अधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत जिला अस्पताल का उच्च निरिक्षण किया और इस दौरान चिकित्सा अवस्थाओं का जायज लेते हुए चिकित्सकों को देशांतर देश दिए और इलाज करने पहुंचे लोगों से भी बातचीत की और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया सभी सुविधाएं लगभग ठीक मिला जिसके बाद डीएम ने संतुष्टि जाहिर करते हुए चिकित्सकों कोआवश्यकता निर्देश दिए।
बागपत जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए डीएम अस्मितलाल पहुंची जहां उन्होंने अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर, सीटी स्कैन यूनिट, हीमो डायलिसिस वार्ड जय जलियां और चिकित्सकों को स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक तथा निर्देश दिए। डीएम अस्पताल में उपचार करने पहुंच रहे लोगों को सेवाएं देने और तीमारदारी के लिए भी उचित व्यवस्थाएं करने की बात कही और किसी भी चिकित्सक को अपने कार्यों में लापरवाही ने बरतनी के लिए निर्देशित किया। सीएमएस एसके चौधरी ने बताया कि डीएम बागपत अस्मिता लाल ने जिला उच्च निरिक्षण किया सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। मरीज के स्वास्थ्य को लेकर बागपत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं और गांव-गांव भी लोगों को कैंप लगाकर दवाइयां मोहलिया कराकर उनके जरूरी टेस्ट करने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Post Comment